Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के तत्‍वाधान में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी को दी गयी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के तत्‍वाधान में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी को दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी,निडर और निष्पक्ष पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर  महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई ‌।गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता तथा आजादी की रक्षा करने का संकल्प लिया ।महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान क्रांतिकारी, निडर और निष्पक्ष पत्रकार, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में उनका नाम अजर-अमर है । वह एक ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने अपनी लेखनी की ताकत से भारत में अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी । इस महान स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी कलम और वाणी के साथ साथ महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारों और क्रान्तिकारियों को समान रूप से समर्थन और सहयोग दिया ।अन्याय और जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही उनके जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य था ।उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ।इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,परमानन्द श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर, कमल प्रकाश श्रीवास्तव,संदीप वर्मा, नन्हें, अरुण सहाय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अंजय कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मोहन लाल श्रीवास्तव ने किया ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …