गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 मरदह के कुशल निर्देशन मे ग्राम कछुहरा पुलिया के पास से दिनांक 22.03.23 को घटित एक ट्रक ड्राइवर से लूट की सनसनी खेज घटना की सूचना पर वादी मुकदमा के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 41/23 धारा 392/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया था, दिनांक 23 मार्च 2023 को मुखबिर की सूचना पर मरदह पुलिस द्वारा लूट के अभियुक्त को लूट के रकम 54 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के दौरान एक अदद तमंचा मय एक कारतूस बरामद हुआ है। जिसमे विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- अंजलेश यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम कछुवरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर, 2.अरबिन्द यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम नरवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर!
