गाजीपुर। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर के निर्देश के अनुपालन में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद-गाजीपुर को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष अवशेष 700 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण ( द्वितीय चरण छः दिवसीय) दिनांक 21.03.2023 एवं 22.03.2023 से सम्राट पैलेस, तुलसीपुर, गाजीपुर(ट्रेड-दर्जी, हलवाई, फजमिस्त्री, लोहार, कुम्हार) एवं दिनांक 22.03.2023 से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर (ट्रेड-बढ़ई, हलवाई, नाई) में सभी ट्रेडों का प्रशिक्षण मानक के अनुरूप प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण निदेशक, उ०प्र० डिजाइन एवं शोध संस्थान (यू०पी०आई०डी०), लखनऊ के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विश्वकर्मा सम्मान योजना अंतर्गत 700 अभ्यर्थियो को दर्जी,हलवाई,लोहार-कुम्हार का दिया गया प्रशिक्षण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …