लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर ग़ाज़ीपुर में सफलतापूर्वक कक्षा 10 की गणित विषय कि परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड नई दिल्ली इंडिया CBSE द्वारा कक्षा 10, कक्षा 12 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है विद्यालय मे जखनियाँ एवं सैदपुर तहसील के विधालयो का परीक्षा केंद बनाया गया हैl जखनिया तहसील के विद्या पब्लिक स्कूल एवं सैदपुर तहसील के जी बी इंटरनेशनल स्कूल , राज इंगलिश स्कूल एवं वेदांस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 10 के 284 विद्यार्थयों की परीक्षा समापन कराये गई जिसमे 6 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।
