Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान डालने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी

विद्युत व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान डालने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सुचारु बिजली व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। डीएम ने जनपदवासियों से अपील किया है कि जो उपद्रवी बिजली व्‍यवस्‍था को बाधा पहुंचा रहे हैं उनकी सूचना तत्‍काल पुलिस को दें और ऐसे व्‍यक्तियों को गलत काम करने से रोकें। उन्‍होने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी जिस मुहल्‍ले में रहते हैं मुहल्‍लावासी उनकी सूचना प्रशासन को दें ताकी उनसे बिजली व्‍यवस्‍था सुचारु कराने में लगाया जा सके। उन्‍होने कहा कि 20 संविदाकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है। भारत इंटरप्राइजेज के महा प्रबंधक व सुप्रवाइजर पर एस्‍मा के तहत एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। गाजीपुर नगर में 9 जनरेटरों के माध्‍यम से वाटर पंप चलाये जा रहे हैं जिससे कि पेयजल की व्‍यवस्‍था बनी रहे। नगरवासी तय समय पर पानी इकट्ठा कर लें ताकी उनको कोई समस्‍या न हो। उन्‍होने कहा कि तलवल और भदौरा के 232 केवीए के पावर हाउस चालू है। अंधऊ पावर हाउस को चालू करने के लिए प्रयास जारी है। जनपद में कुल 70 उपकेंद्र हैं, अधिकांश उपकेंद्र पर विद्यतु व्‍यवस्‍था चल रही है। जो प्रभावित हैं वहां पर विद्युत व्‍यवस्‍था शुरु करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्युत सप्लाई सम्बंधित शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु अंधऊ पवार हाउस पर निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …