गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर स्थित साई मंदिर के नवपुरा घाट पर साफ सफाई की। इस अवसर पर प्रांत SFD सह संयोजक सारंग राय ने कहा की मां गंगा और उनकी किनारे बने घाट हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे स्वच्छ और साफ रखने की जिम्मेदारी हम सभी देशवासियों की है। इस अवसर पर जिला सह संयोजक शिवांशु शुक्ला, तहसील संयोजक संकल्प राय, नगर सह मंत्री ईशान पॉल, नगर एसएफडी संयोजक शहजाद आलम, अमन पांडेय, शास्वत सिंह आदि उपस्थित रहे।
