गाजीपुर। जमानियां विधानसभा के सिहानी गाँव में शब-ए-बारात के रात कुछ शरारती तत्वों के वजह से ईंट पत्थर चलने से गाँव में तनाव बढ़ गया था। दूसरे दिन होली के शाम को फिर शरारती लोगों ने खूब ईट पत्थर चलाये, लोगों को चोट भी लगा। तनाव ज्यादा बढ़ गया पूरा गाँव पुलिस छावनी में बदल गया। मर्द नौजवानों बच्चों से गाँव खाली हो चुका था सिर्फ औरतें थी। पुलिस को जो अपना कर्तव्य करना था, अच्छे तरीके से कर भी रही थी। रात भर दविश घरों का छान बिन दहशत का माहौल था। कोई फोन से भी हाल चाल नहीं लेने वाला था। कई दिनों तक दविश चलता रहा। पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सिंह दिल्ली से उनके प्रतिनिधि मन्नू सिंह और रितेश सिंह से मोबाइल पर बात हुई उसके बाद कुछ डर दहशत खत्म हुआ। मंत्री दिल्ली से तुरंत वापस आए, आते ही 12 तारीख के सुबह सिहानी पहुँचे। घर घर गये दोनों पक्ष के लोगों से मिले बात किये समझाये पुलिस भी साथ में थी उनके साथ भी बात किये, समझाया कि गाँव के आम जनता को परेशानी न हो। इन सब के फोटो डाल दिया जा रहा है जनता देख है। क्योंकि उस पूरे घटना पर हमलोगों की भी नजर थी कि कोई बड़ी घटना न हो। आपसी भाईचारा बना रहे। उसी बीच अरसद अंसारी नाम का युवक मंत्री से मिलेने आया उसकी बहन की शादी 15 तारीख को थी। डर और दहशत से बहन की शादी ईद बाद करने का निर्णय ले रहा था। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मना किया कि तुम अपनी बहन की शादी उसी तारीख में करों मैं शादी में रहूँगा, शादी उसी तारीख में होगी। शादी वाले घर में एक उम्मीद जगी पुलिस और दरोगा से भी पूर्व मंत्री ने कहा कि शादी में कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रहे। उसके बाद आज 15 तारीख को शादी थी मंत्री अपने वादे के मुताबिक बारात आते आते पहुंच गये। घंटो बैठे रहे निकाह हुआ शादी कंप्लीट कराने के बाद घर वालों को मुबारकबाद दिये फिर वहाँ से चल दिये। पूर्व मंत्री दोनों पक्षों से निरंतर बात कर रहे हैं लोगों से शांति बनाने की बात कर रहे हैं दोनों तरफ के जिम्मेदार लोगों की भी लगाया है कि जल्द से जल्द गाँव मे आपसी भाईचारा बनायें। पुलिस प्रशासन से भी बात कर रहे है कि कोई भी उपद्रवी हो उसको माफ भी नहीं करना है। क्षेत्र में चर्चा है कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का फर्ज आप ने बखूबी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने निभाया इसके लिये पूरा इलाका ग्रामवासी सिहानी आपका शुक्रगुजार आभारी है और ये आप का नैतिक कर्तव्य भी है। ओमपकाश सिंह ने गाँव के लोगों से भी अपील किया है कि गाँव के जिम्मेदार लोग गाँव में शांति बनाने के लिये अपने अपने बच्चों को समझाये शांति बनाने के लिये प्रयास करें।