Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समझौता लागू करने के लिए विद्युतकर्मियो ने निकाला मसाल जुलूस, 15 मार्च को होगा कार्य बहिष्‍कार व 16 को होगा हड़ताल

समझौता लागू करने के लिए विद्युतकर्मियो ने निकाला मसाल जुलूस, 15 मार्च को होगा कार्य बहिष्‍कार व 16 को होगा हड़ताल

गाजीपुर। ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने के लिए मंगलवार की शाम को विद्युत कर्मियो ने विशाल मसाल जुलूस निकाली, यह जुलूस नगर में स्थित विजली विभाग कार्यालय से चलकर सरजू पांडेय पार्क में जाकर समाप्‍त हुआ। मसाल जुलूस में सैकड़ो विद्युतकर्मी मसाल लेकर जुलूस मे शामिल थे। जिला संयोजक निर्भय सिंह और सह संयोजक मिथिलेश यादव ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरबिंद कुमार शर्मा और विद्युत कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति के बीच आज वार्ता हुई जो बेनतीजा रही। संघर्ष समिति में बिगत 3 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्‍वयन न होने से कर्मचारियो में आक्रोश है। विद्युत कर्मियो ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी से अपील किया कि वह इस मामले में प्रभारी हस्‍तक्षेप करें जिससे कि समझौते का क्रियान्‍वयन हो सकें और अनावश्‍यक टकराव टाला जा सकें। नेताओ ने बताया कि 15 मार्च प्रात: 10 बजे से कार्य बहिष्‍कार आंदोलन प्रारंभ होगा, 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से 72 घंटे का सांकेतिक हड़ताल होगा। जिसमें उत्‍पन्‍न होने वाली समस्‍याओ का सम्‍पूर्ण जिम्‍मेदार ऊर्जा प्रबंधन होगा। मसाल जुलूस में जिलाध्‍यक्ष रोहित कुमार अवर अभियंता, चित्रसेन अवर अभियंता, हर्षित राय अवर अभियंता, पंकज कुमार, अजय विश्वकर्मा, अश्‍वनी सिंह, विजय शंकर राय, चंद्रहास कुशवाहा, संतोष यादव, प्रवीण सिंह, श्‍यामलाल अधिशासी अभियंता, मनीष, आदि सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …