गाजीपुर। आलू किसानों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी। यह जानकारी उनके प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने दी है। उन्होने बताया कि गाजीपुर जनपद के सभी तहसीलों में आलू के किसान हैं। यहां के पैदावार को देखते हुए जनपद में करीब 38 कोल्ड स्टोरेज हैं। लेकिन विगत कई वर्षों से आलू किसान और कोल्ड स्टोरेज मालिक समसयाओं से जूझ रहे हैं जिसके चलते दोनों को घाटा हो रहा है। कभी प्रकृति के प्रकोप से पैदावार कम हो रही है जिससे किसान और कोल्ड स्टोरेज मालिकों को घाटा हो रहा है। ज्यादा पैदावार होने से आलू का रेट कम हो जा रहा है जिसके चलते किसान आलू कोल्ड स्टोरेज में ही छोड़ दे रहे हैं जिसके चलते दोनों को काफी नुकसान हो रहा है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सीएम योगी ने आलू किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 650 रूपया प्रति कुंतल की दर से आलू खरीदने की घोषणा की है जिसका सभी किसानों ने स्वागत किया है। अगर अनुदान सूची में जनपद का भी नाम शामिल हो जाये तो किसानों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों को काफी राहत मिलेगी जिसके लिए अध्यक्ष सपना सिंह सीएम योगी और कृषि मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / आलू किसानों और कोल्ड सटोरेज मालिकों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मिलेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …