गाज़ीपुर। हवलदार सुरेंद्र कुशवाहा जी के दूसरी शहादत पर हैदरगंज मटेहु में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला कुशवाहा महासभा गाजीपुर के संरक्षक पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैनिक का कोई जाति धर्म नहीं होता है। एकं सैनिक देश को अपना परिवार समझता है तथा विषम परिस्थितियों में भी जीवन यापन करते हुए देश सेवा करता है। सुरेन्द्र कुशवाहा जी की शहादत पर हम सभी को गर्व है।इस अवसर पर उनके दोनों बेटों को इण्टर तक निःशुल्क शिक्षा दिलाने की घोषणा किया तथा साथ ही साथ उनके गांव में द्रार बनाने के लिए कुशवाहा महासभा की तरफ से 1लाख रुपए भी देने का वादा किया।कुशवाहा महासभा गाजीपुर के जखनियां विधानसभा के अध्यक्ष प्रिंस मौर्य ने भी 10 हजार रुपए देने की घोषणा किया। जिला कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष रामराज सिंह कुशवाहा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैनिक का उद्देश्य ही देश सेवा होता है। अपने प्राणों का बलिदान देकर हमेशा के लिए वह अमर हो जाता है। भारत माता के इस वीर सपूत पर सर्व समाज को गर्व है।मा० सासंद जी व प्रिंस मौर्य द्वारा किए गए वादों पर महासभा की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अन्य समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि गणों को सैनिक सम्मान के लिए आगे आना चाहिए।
Home / ग़ाज़ीपुर / अमर शहीद सुरेंद्र कुशवाहा के शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने की शहीद द्वार के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …