गाजीपुर। विकास भवन में सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में 21 मार्च को होने वाले धरना-प्रदर्शन के संदर्भ में कर्मचारी संघ ने बैठक की। इस संदर्भ में संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 12 सूत्रीय मांग को लेकर संघ 21 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा। जिसकी प्रमुख मांगों में वन नेशन वन पेंशन, पुरानी पेंशन की बहाली आदि 12 मांगे हैं। इस अवसर पर संयुक्त कर्मचारी संघ के संरक्षक अंबिका दूबे, कर्मचारी नेता सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, आदि लोग उपस्थित थे।
