Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर गौरव से सम्‍मानित होंगे डा. फुरकान कमर

गाजीपुर गौरव से सम्‍मानित होंगे डा. फुरकान कमर

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर के स्वामी विवेकानन्द कालोनी स्थित आवास पर हुई।बैठक में संस्था का 38वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह 19 मार्च को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इस वर्ष का ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ जनपद के बहरियाबाद निवासी डा. फुरकान कमर को प्रदान किया जाएगा।राजस्थान विश्वविद्यालय एवं हिमाचल प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके डा. कमर इस समय जामिया मिलिया इस्लामिया,नई दिल्ली के प्रबन्धन अध्ययन संकाय (मैनेजमेंट स्टडीज फैकल्टी) में प्रोफेसर हैं।वे भारत के योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन) के शिक्षा सलाहकार एवं विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के जनरल सेक्रेटरी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।पब्लिक पाॅलिसी,प्लानिंग,एडमिनिस्ट्रेशन एवं हायर एजुकेशन में गहरी रूचि रखने वाले डा. कमर के लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं।इन विषयों से सम्बन्धित विभिन्न संगोष्ठियों की अध्यक्षता उन्होंने की है। संस्था के संगठन सचिव व संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतियोभागियों को वार्षिक समारोह (चेतना महोत्सव-2023)में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगें।बैठक में प्रमुख रूप से डा. रविनन्दन वर्मा,संजीव गुप्त,हीरा राम गुप्त,शशिकांत राय,आशुतोष पाण्डेय,हर्षित श्रीवास्तव,विन्ध्याचल यादव,राजीव मिश्रा,धीरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजीवन किया संघर्ष- सपना सिंह

गाजीपुर। जन संघ संस्थापक व भारतीय जनता पार्टी के महामनीषी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की …