Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मजबूत इच्‍छाशक्ति और लगन के बदौलत मजदूर के बेटे सुधीर ने एथलेटिक्स पैदल चाल मे कांस्य पदक जीता

मजबूत इच्‍छाशक्ति और लगन के बदौलत मजदूर के बेटे सुधीर ने एथलेटिक्स पैदल चाल मे कांस्य पदक जीता

गाजीपुर। ईंट-भट्ठा मजदूर के बेटे ने मजबूत इच्छाशक्ति और लगन के साथ पैदल चाल मे खुद को निखारा और बुलंद हौसले दृढ़ संकल्प अनुशासित प्रशिक्षण के चलते छठवीं यूथ उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2 और 3 मार्च 2023 को वाराणसी में आयोजित पैदल- चाल 10000 मीटर प्रतियोगिता  में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में मेडल, प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सुधीर अपने पिता श्याम विलास राम के सपनों को साकार किया और ग्राम इचौली पोस्ट टंडवा जिला गाजीपुर को गौरवान्वित किया। अगला लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना हॆ। सुधीर के कुल तीन भाई और एक बहन है सुधीर तीसरे नंबर पर हैं सुधीर का छोटा भाई भी गोला फेक, और चक्का फेंक प्रतियोगिता के लिए प्रयासरत हैं सुधीर ने बताया कि उनका सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा का है। ओलंपिक में पदक जीतना उसका लक्ष्य है।  कोच राम अवध  ने बताया कि सुधीर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन उसकी मजबूत इच्छाशक्ति के आगे उसने असंभव को संभव कर दिखाया है और सफलता के बीच में पैसा कभी रोड़ा नहीं बनता। गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह,सचिव डा० रुद्रपाल यादव,कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय ,गाजीपुर के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ,डॉ० सतपाल यादव ,डॉ रमेश यादव , राजन सिंह, डॉ अनिल विश्वकर्मा , कमलाकर मिश्र,  आनंद सिंह  ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …