गाजीपुर। देश की बड़ी कंपनियों में से एक अतुल आटो लिमिटेड के थ्री व्हीलर आटो के अधिकृत शोरुम द हिंद आटो सेल्स रौजा गाजीपुर को शोरुम के लिए सेल्स मैन और शोरुम मैनेजर की आवश्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी जिनके पास कार्य करने का अनुभव हो उन्हे वरीयता दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी कार्य दिवस में मोबाइल व वाट्सएप नम्बर 7311105295 व 7860000007 पर संपर्क या मैसेज कर सकते हैं।
