गाजीपुर। देश की बड़ी कंपनियों में से एक अतुल आटो लिमिटेड के थ्री व्हीलर आटो के अधिकृत शोरुम द हिंद आटो सेल्स रौजा गाजीपुर को जिले के सभी तहसीलों में सब डीलर की आवश्यकता है। इस संबंध में द हिंद आटो सेल्स रौजा गाजीपुर के प्रोपराइटर रिशु भाई ने बताया कि जिले के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के क्रम में हर तहसीलों जमानियां, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनियां, में अतुल थ्री व्हीलर आटो का सब डीलर देने का निर्णय किया गया है। इच्छुक पार्टी जिनके पास शोरुम और कार्य करने का अनुभव हो उनको वरीयता दी जायेगी। इच्छुक पार्टी कार्य दिवस में मोबाइल व वाट्सएप नम्बर 7311105295 व 7860000007 पर संपर्क या मैसेज कर सकते हैं।
