Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर के एथलीटों ने 6वीं उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

गाजीपुर के एथलीटों ने 6वीं उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

गाजीपुर। छठवीं उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 2 मार्च 2023 को गाजीपुर के एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया। गाजीपुर के हैमर थ्रोअर  गोलू यादव ने कॊशम्बी में 65. 50मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वही वाराणसी में भोला यादव ने 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक व चंद्र प्रकाश यादव ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर के एथलीटों का उम्दा प्रदर्शन लगातार जारी है अभी कुछ दिन पहले आकाश यादव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था और आने वाले दिनों में गाजीपुर जिले के कुछ और भी एथलीट अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और जिले तथा देश के लिए मेडल प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ देवेश दुबे एवं उत्तर प्रदेश के एथलेटिक्स संघ के सदस्य सिद्धार्थ कृष्णा, गाजीपुर के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव , आनंद यादव ,  कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामाधार यादव , संयुक्त सचिव नागेंद्र व सत्यम दुबे ,सविता राजभर, टीम  मैनेजर संदीप वर्मा, दीनानाथ ,रामअवध , राजेश यादव, कन्हैया,काशीनाथ , संघ के मीडीया प्रभारी अशोक कुशवाहा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …