गाजीपुर। समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली जमानियां के अंतर्गत एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 55 वर्ष की लाश मिली थी। जिनकी शिनाख्त नही होने पर अज्ञात लाश का कांस्टेबल शुभम कुमार के द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से मेमो बनवाकर लाश को अस्पताल के मर्चरी रूम में रखवाकर मेमो कोतवाली में जमा करके अज्ञात लाश की पुलिस के सहयोग से शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही थी। जिनकी शिनाख्त नही होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत लाश को जिलाधिकारी के आदेश संख्या-15/JA/2022 व पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी के लिखित आदेशानुसार पर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई हेतु मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्रभारी वाइस प्रिंसिपल से लिखा पढ़ी कराकर अज्ञात लाश को मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिया गया है और मूल कागजात हम कांस्टेबल जय प्रकाश को सौप दिया गया है।
