Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: शिक्षा व संस्कार में ही समाज का हित निहित है- लालजी राय

गाजीपुर: शिक्षा व संस्कार में ही समाज का हित निहित है- लालजी राय

गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गाव में चतुष्वर्णीय समाजिक समरसता का आयोजन किया गया। जिसका  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व आईएस लालजी राय व विशिष्ट अतिथि विश्वमोहन विश्वकर्मा  ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर शेरपुर अमृत महोत्सव  किताब का विमोचन किया। मुख्य अतिथि लालजी राय ने कहा कि  शिक्षा व संस्कार में ही समाज का हित निहित है। ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने की जरूरत है। समाजिक कुरीतियों  अपने परिवार से ही खत्म करना होगा। जैसे जो कार्य गलत है  उसको अपने घर परिवार  से  दूर कर अच्छे कार्य का  शुरुआत किया जाए तभी समाज में फैले गलत  कुरीतियों को दूर किया जा  सकता है। लोग दूसरे के घर परिवार से दूर करने का प्रयास करते है और अपना घर परिवार में फैले कुरतिया को भूल जाते है। विशिष्ट अतिथि विश्वमोहन शर्मा   ने कहा कि  सभी समुदाय के लोग एक है। समाजिक विखंडन से ऊपर उठकर समाज को एक सूत्र में बांधकर समाज और गाव का विकाश करे।इसके पूर्व   स्कूली बच्चियों द्रारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। और आए हुए अतिथियों को माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे  आए हुए आगंतुकों  के प्रति संयोजक चंद्रबली राय ने    आभार प्रगट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी राय व संचालन शिक्षक हेमनाथ राय और सुरेन्द्रनाथ राय ने निभायी। इस अवसर पर  डा0 राजेश राय, द्वारिका नाथ राय, रविन्द्र राय, आत्मानंद पांडेय, डॉ राजेन्द्र प्रसाद राय,जयप्रकाश राय, सुहैल खान,सुधीर प्रधान, केशरी राय, शशिधर राय,रतन शर्मा,  विनय राय, दुर्गा राय, बुचू उपाध्याय, दिनेश ठाकुर, राकेश राय ,बालाजी राय  आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …