Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गाजीपुर में लेजर सर्जरी द्वारा कम खर्च में हो रहा है गंभीर रोगों का इलाज

सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गाजीपुर में लेजर सर्जरी द्वारा कम खर्च में हो रहा है गंभीर रोगों का इलाज

गाजीपुर। सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के डा. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे हास्पिटल में विश्‍वस्‍तरीय लेजर सर्जरी द्वारा पाईल्‍स (बवासीर), फिशर (नासूर), फिस्‍टूला (भगंदर), पाइलोनिडल साइनस का आपरेशन व इलाज किया जाता है। उन्‍होने बताया कि लेजर द्वारा उपचार से बहुत ही फायदे हैं। लेजर से उपचार में मरीज का तुरंत इलाज व आराम हो जाता है। मरीज को बहुत ही कम दर्द और ब्‍लीडिंग होता है। कोई चीर-फाड़ नही होती है और इसमें खर्च भी बहुत कम आता है जिससे गरीब से गरीब मरीज का इलाज बहुत ही कम खर्च में हो जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला

गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …