Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गाजीपुर में लेजर सर्जरी द्वारा कम खर्च में हो रहा है गंभीर रोगों का इलाज

सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गाजीपुर में लेजर सर्जरी द्वारा कम खर्च में हो रहा है गंभीर रोगों का इलाज

गाजीपुर। सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के डा. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे हास्पिटल में विश्‍वस्‍तरीय लेजर सर्जरी द्वारा पाईल्‍स (बवासीर), फिशर (नासूर), फिस्‍टूला (भगंदर), पाइलोनिडल साइनस का आपरेशन व इलाज किया जाता है। उन्‍होने बताया कि लेजर द्वारा उपचार से बहुत ही फायदे हैं। लेजर से उपचार में मरीज का तुरंत इलाज व आराम हो जाता है। मरीज को बहुत ही कम दर्द और ब्‍लीडिंग होता है। कोई चीर-फाड़ नही होती है और इसमें खर्च भी बहुत कम आता है जिससे गरीब से गरीब मरीज का इलाज बहुत ही कम खर्च में हो जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …