गाजीपुर। प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश राय ने ब्लाक प्रमुखों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम चितबड़ागांव बलिया में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर पूर्वांचल के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाजीपुर से गाजीपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से गाजीपुर बलिया के किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। उनके फसल, सब्जी, दूध तत्काल कुछ ही घंटों में बिहार व कलकत्ता तक पहुंच जायेंगे जिससे उनका मुनाफा दोगुना हो जायेगा। जिस क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगी वह क्षेत्र खुशहाल व गुल्जार हो जायेगा। क्योंकि मिलने वाले मुआवजे से लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही सम्पन्न हो जायेगी। इस भगीरथ कार्य का पूरा श्रेय बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी को है जिन्होने अथक प्रयास कर के गाजीपुर-बलिया के किसानों को बड़ा उपहार दिया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में भारी तादात में चितबड़ागांव पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि- अवधेश राय
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …