Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक मन्नू अंसारी ने विधानसभा में उठाई गाजीपुर में विश्‍वविद्यालय बनाने की मांग

विधायक मन्नू अंसारी ने विधानसभा में उठाई गाजीपुर में विश्‍वविद्यालय बनाने की मांग

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक मन्‍नू अंसारी ने विधानसभा में जनपद में विश्‍व विद्यालय की स्‍थापना की मांग उठाई। उन्‍होने सदन में कहा कि जनपद में विश्‍व विद्यालय की अत्‍यंत आवश्‍यकता है, यहां के छात्र-छात्राओं को उच्‍च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है जिससे काफी पैसा खर्च होता है। आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के छात्र उच्‍च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। विधायक ने सदन को बताया कि विश्‍व विद्यालय की स्‍थापना के लिए जितने महाविद्यालय की आवश्‍यकता होती है उससे दूना महाविद्यालय गाजीपुर में है। उन्‍होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मुहम्‍मदाबाद में ट्रामा सेंटर बनाने की नींव पड़ी थी जो आज बनकर तैयार हो गया है। लेकिन उसमे चिकित्‍सक और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के अभाव में इलाज का कार्य शुरु नही हुआ है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए काफी पैसा खर्च कर वाराणसी या मऊ ले जाना पड़ता है। उन्‍होने कहा कि गर्मी के मौसम में किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन जर्जर तार, कम वोलटेज व खराब ट्रांसफार्मर के चलते यह ट्यूबवेल चल रही पाते जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्‍होने मांग किया कि मुहम्‍मदाबाद भांवरकोल में एक-एक विद्युत सबस्‍टेशन की स्‍थापना की जाये जिससे कि समस्‍या दूर हो सके। उन्‍होने कहा कि मगई नदी पर दो पुल की आवश्‍यकता है जिससे कि क्षेत्रीय जनता को सुविधा होगी। उन्‍होने कहा कि हमारे विधानसभा में रेवतीपुर ब्‍लाक सहित उन्‍य ब्‍लाकों में आठ पुल टूटे हुए है जिसे तत्‍काल बनाने की आवश्‍यकता है। विधायक मन्‍नू अंसारी ने बताया कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के किनारे मेरे विधानसभा में सपा सरकार ने एक सब्‍जी मंडी स्‍वीकृत किया था लेकिन अभी तक नही बना है। सब्‍जी मंडी बन जाने से क्षेत्र के किसानों व नौजवानों को रोजगार की सुविधा मिलेगी। उन्‍होने कहा कि मुहम्‍मदाबाद तहसील के कर्इ गांव कासिमाबाद तहसील में चले गये हैं जिससे वहां की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता की मांग पर उन गांवों को वापस मुहम्‍मदाबाद तहसील में जोड़ा जाये। उन्‍होने कहा कि मेरे विधानसभा में एक खेल स्‍टेडियम की अति आवश्‍यकता है। सरकार उसे शीघ्र बनवाने का कष्‍ट करे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …