गाजीपुर। अरसदपुर जंगीपुर में जायसवाल TVS के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन प्रमोटर शिव शंकर प्रसाद ने कियाl इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नए शोरूम पर TVS अपाचे, रोनिन, रेडर, स्टार सिटी, रेडियान, स्पोर्ट, ज्यूपीटर,स्कूटी पेप और एक्स एल 100 की पूरी रेंज की सेल और सर्विस उपलब्ध रहेगा जिससे क्षेत्रवासियों अपने नजदीक ही TVS की सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। सुभीत जायसवाल ने बताया कि ग्राहको की सुविधा के लिए मात्र 15 मिनट मे फाइनेंस के साथ साथ पुरानी गाड़ी एक्सचेंज भी किया जा रहा है। अनिरुद्ध यादव, गौतम, मनोहर, राहुल, अजय, कंचन ने सभी का स्वागत किया।
