गाजीपुर। ज़मानियां कोतवाली पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये एसआई दिग्विजय कुमार तिवारी के मय पुलिस कर्मी स्टेशन बाजार, बरुई न मोड़ से लेकर मदनपुरा रोड तक पेट्रोलियम गश्त लगाया। ताकि कानून व्यवस्था के साथ लोग शांति व्यवस्था को बनाएं रखें। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के दिशा निर्देश के तहत गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के नेतृत्व में स्टेशन बाजार से लेकर बरुई मोड़ तक फ्लैग मार्च निकाला। ताकि लोगों में शांति व्यवस्था बना रहे। इस अवसर पर सीओ विधि भूषण मौर्य, दिग्विजय कुमार तिवारी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। इस बावत उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि कोतवाली पुलिस कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिये फ्लैग मार्च निकाला। ताकि आपस मे सामंजस्य बना रहे। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि नगर व क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये भ्रमण किया गया। ताकि शरारती तत्वों में डर बना रहे और आपस मे सामंजस्य बना रहे। इस अवसर पर दिग्विजय कुमार तिवारी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …