Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सहकारिता के शिखर पुरुष थे पंडित राजकुमार त्रिपाठी- मनोज सिन्हा 

सहकारिता के शिखर पुरुष थे पंडित राजकुमार त्रिपाठी- मनोज सिन्हा 

गाजीपुर। सहकारिता आंदोलन के शिखर पुरुष शिखर पुरुष रहे स्वर्गीय राजकुमार त्रिपाठी के मोहम्मदाबाद के जिला सहकारी बैंक परिसर में मूर्ति अनावरण के बाद बुधवार को स्वर्गीय राजकुमार त्रिपाठी स्मृति सहकारिता गोष्ठी को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता का स्वर्ण काल चल रहा है प राजकुमार त्रिपाठी सहकारिता के शिखर पुरुष थे तथा उनका सोच बहुआयामी तो था गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत में सहकारिता के आमूल चूल परिवर्तन हो रहा  साथ ही सहकारी बैंकों को भी जीवन मिल रहा है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को अपरान मोहम्मदाबाद जिला सहकारी बैंक परिसर में स्थापित सहकारिता रत्न से विभूषित व अध्यापक  रहे स्वर्गीय राजकुमार त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर किया । प्रतिमा अनावरण के समय आचार्य अभिषेक तिवारी ने मंत्रोचार  कर पंडित राजकुमार त्रिपाठी के प्रतिमा का पूजन  कराया। इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता का स्वर्ण युग चल रहा है भारत सरकार जिला सहकारी बैंक को कम साक्षरता के सभी प्रतिष्ठानों को निरंतर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ा रही है इसी के लिए भारत सरकार द्वारा अलग से सहकारिता मंत्रालय का भी गठन किया गया है जिसके मंत्री स्वयं गृह मंत्री अमित शाह है उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय राजकुमार त्रिपाठी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालापुर पैक्स से शुरुआत कर सहकारिता को निरंतर आगे बढ़ाते हुए और इफको के निदेशक तक पहुंचे स्वर्गी राजकुमार त्रिपाठी से प्रेरणा लेकर बहुत से लोग सहकारी आंदोलन में कूद पड़े तथा भारत में सहकारिता आंदोलन को गति मिली उन्होंने कहा कि हरित क्रांति की शुरुआत ठीक उसी समय हुई जिसमें स्वर्गीय त्रिपाठी सहकारिता के माध्यम से नए बीज तथा किसानों को प्रगतिशील करने में सहायता प्रदान कर रहे थे उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने उत्तरदायित्व के माध्यम से सहकारिता आंदोलन को गति पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में कल ही मैंने ₹260  करोड़ सहकारिता के क्षेत्र के लिए आवंटित किए हैं तथा वर्तमान समय में प्रत्येक दिन जम्मू कश्मीर में 3 सहकारी संस्थान खुल रहे हैं। शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर में आयोजित सरगी राजकुमार त्रिपाठी स्मृति संगोष्ठी में निदेशक विजय शंकर राय इसको निदेशक शीशपाल सिंह इको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी वीरेंद्र राय, कृष्ण बिहारी राय, सच्चिदानंद राय चाचा, अभिनव सिन्हा, आनंद कुमार त्रिपाठी,  सतीश चंद्र राय गुड्डू शशांक राय, कृपा शंकर राय पप्पू राय, आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …