Breaking News
Home / अपराध / जाली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्‍यों पर लगा रासुका

जाली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्‍यों पर लगा रासुका

गाजीपुर। 14 जनवरी को नकली नोट बनाने व नकली नोटो/कंरेसी को बाजार में वितरण (सप्लाई) करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 नगर अभियुक्तगण को थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा आर.टी.आई. ग्राउण्ड गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2,10,800/-₹ के नकली नोट व नोट बनाने की प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक अदद नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरी पट्टी व 03 अदद मोटर साइकिल बरामद हुयी थी। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर मु0अ0सं0 19/2023 धारा 489A, 489B, 489C, 489D भादवि पंजीकृत करते हुए बाद विवेचना, अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय मे प्रेषित किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त  गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु जाली नोटों को तैयार कर उनका संग्रहण अन्तर्राज्यीय (बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि) जगहो में प्रचलन/वितरण करते है। यह गिरोह अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह है, इस अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह के अभियुक्तगण 1. विकास वर्मा पुत्र स्व0 दीनानाथ वर्मा निवासी ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुर, 2. फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, 3. अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू पुत्र अमर देव मौर्या निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान, गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (N.S.A.) के तहत कार्यवाही की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …