Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर के फटकार से युद्ध स्‍तर पर शुरु हुई स्‍ट्रीट लाइटों के मरम्‍मत कार्य  

जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर के फटकार से युद्ध स्‍तर पर शुरु हुई स्‍ट्रीट लाइटों के मरम्‍मत कार्य  

गाजीपुर। जिला पंचायत गाजीपुर के द्वारा लगी ग्रामीण अंचलों में हजारो स्‍ट्रीट लाइटों की मरम्‍मत का कार्य अध्‍यक्ष के फटकार के बाद कार्यदायी एजेंसी युद्ध स्‍तर पर शुरु कर दिया है। स्‍ट्रीट लाइटों की मरम्‍त कर रहे विश्‍वनाथ इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर विजय सिंह ने बताया कि जिले में 25 हजार लाइटों का आर्डर था, जिसमे से 23 हजार स्‍ट्रीट लाइटें लगाई गयी है। दो हजार स्‍ट्रीट लाइटों का उतारकर मरम्‍मत कार्य हो रहा है। उन्‍होने कहा कि जिले में जहां भी शिकायत मिलती है वहां तत्‍काल मैकेनिक भेजकर स्‍ट्रीट लाइटों का मरम्‍मत कराया जा रहा है। आठ से दस हजार स्‍ट्रीट लाइटों को अबतक बदला गया है। शिकायत दर्ज कराने के लिए नम्‍बर जारी किये गये हैं। उन्‍होने बताया कि गांवों में लो व हाई वोल्‍टेज, फेस टू फेस सप्‍लाई के कारण स्‍ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। उन्‍होने बताया कि स्‍ट्रीट लाइटों को ठीक से कार्य करने के लिए युद्ध स्‍तर पर कार्य किया जा रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …