Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कुसुम्ही कला में सात दिवसीय शिव महापुराण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

कुसुम्ही कला में सात दिवसीय शिव महापुराण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज के निकटवर्ती गांव कुसुम्हीकलां में सात दिवसीय शिव महापुराण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे वृन्दवन मथुरा से पधारे कथावाचक निलेश्वरानन्द जी महाराज सात दिनों तक शिव महापुराण श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन करायेगे । शिव पुराण भागवत कथा के संयोजक प्राचीन कुसुम्हीकलां मठ के महंत बबलू गिरि ने बताया कि एम. बी. एन. कालेज कुसुम्हीकलां के प्रागंण मे प्रतिदिन अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक महाराज निलेश्वरानन्द जी द्वारा  श्रीमद्भागवत  कथा का प्रवचन चलेगा। वही अंतिम दिन 24 फरवरी को महंत बबलू गिरि के स्व.पिता महंत स्व.  बद्री गिरि की  पुण्यतिथि मनाने के साथ साथ शाम को यज्ञ और  भण्डारा का भी आयोजन किया गया  है। श्रीमद्  भागवत कथा के  आयोजको द्वारा  कुसुम्हीकलां से नंदगंज बाजार तक गाजे -बाजे के साथ  महिलाओं -पुरुषों द्वारा भव्य  कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें में मुख्य कथावाचक स्वामी निलेश्वरानन्द  जी महराज आयोजक महंत बबलू गिरि के साथ अनेक साधू संत तथा क्षेत्र के गड़मान्य लोग साथ साथ चल रहें थें।आयोजक महन्त बबलू गिरी ने क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कथा का लाभ उठाएं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …