Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / परीक्षा केन्द्रों पर रातभर आला अधिकारी एवं सचल दस्ते ने किया चक्रमण, स्कूल संचालको की उडी़ नींद

परीक्षा केन्द्रों पर रातभर आला अधिकारी एवं सचल दस्ते ने किया चक्रमण, स्कूल संचालको की उडी़ नींद

गाजीपुर। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में पूरी रात सचल दस्ते की टीम सहित शीर्षस्थ अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार पुलिस प्रशासन की टीम ने यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर जा कर स्ट्रांग रुम पेपर कापी कैमरा की जांच की। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने जखनियां तहसील अन्तर्गत श्री मातु कालिका इंटर कॉलेज जौहरपुर,महंत श्री रामबरनदास इंटर कॉलेज भुड़कुडा़,स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज जांही झोटना सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार जनपद के परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों ने जांच की ।कुछ विद्यालय तो ऐसे मिले जहां पर अधिकारियों को स्कूल गेट का ताला खुलवाने के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ा।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान स्ट्रांग रुम में लगे ताले पर सील लगी होनी चाहिए अगर ऐसा न होने पर विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी एफ.आई.आर.किया जायेगा। बता दें कि नकल कराने के मामले में गाजीपुर जनपद पहले से ही बदनाम है। इसे पूरी तरह से रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह कमर कस ली है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …