Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक मन्‍नू अंसारी मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र में दो सीसी रोडो का किया लोकार्पण

विधायक मन्‍नू अंसारी मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र में दो सीसी रोडो का किया लोकार्पण

गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाँदपुर व चकमुकुंद उर्फ बरतर में विधायक निधि योजनांतर्गत निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मन्‍नू अंसारी ने कहा कि मुहम्‍मदाबाद विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है। सरकार के तरफ से कोई साकारात्‍मक सहयोग न मिलने पर विकास कार्यो में बांधा आ रही है लेकिन उन्‍होने कहा कि हम विधायक निधि के माध्‍यम से जहां जरूरत हो वहां पर विकास कार्य करायेंगे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिगबतुल्लाह अंसारी (पूर्व विधायक मुहम्मदाबाद) विशिष्ट अतिथि सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ( विधायक मुहम्मदाबाद), गोवर्धन यादव (विधानसभा अध्यक्ष), अब्दुल वाजिद( प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक), अजय यादव, मुन्ना यादव (ग्राम-प्रधान) कौशल मिश्रा, कमल मिश्रा, राघव तिवारी (पूर्व प्रधान), रणजीत राय, रंगनाथ राय, अम्बिका यादव, अतिउल्लाह राईनी (प्रधान) व समस्त सम्मानित ग्रामवासी इस दौरान उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …