Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलें जिला पंचायत अध्याक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, बोलें मंत्री- फर्जी लेटर की होगी विभागीय जांच

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलें जिला पंचायत अध्याक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, बोलें मंत्री- फर्जी लेटर की होगी विभागीय जांच

शिवकुमार

गाजीपुर। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के फर्जी लेटर के मामले में जिला पंचायत अध्‍यक्ष के प्रतिनिधि भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने राजधानी में मंत्री निवास पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिलें। दोनो नेताओ में इस संदर्भ में काफी देर तक वार्ता हुई, वार्ता के संदर्भ में भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हमारे फर्जी लेटर की हम विभागीय जांच करा रहें है कि यह लेटर किसने और कैसे जारी किया है। रिपोर्ट आने के बाद शीघ्र ही पुलिस में एफआईआर दर्ज होगा ताकि आने वाले समय में कोई भी जालसाज इस तरह का कोई अपराध न कर सकें। ज्ञातव्‍य है कि दो-तीन दिन पहले एक हिंदी सामाचार पत्र में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के पत्र का हवाला देते हुए जिला पंचायत गाजीपुर के टेंडर के संदर्भ में रिपोर्ट मांगने की खबर छपी थी, खबर छपने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इस पत्र को फर्जी करार देते हुए कहा कि मैने इस तरह का जिला पंचायत गाजीपुर के खिलाफ कोई पत्र नही लिखा है, इसके बाद सोशल मीडिया सहित सामाचार पत्रों में मंत्री जी का खंडन छपा। इससे पहले भी बलिया के सांसद के लेटर पैड पर जिला पंचायत गाजीपुर से विकास कार्यो का ब्‍यौरा मांगा गया था। इसकी खबर मीडिया में आने के बाद स्‍वयं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने इस पत्र का खंडन किया और कहा कि इस तहर का लेटर मैं नही लिखता हूं। लेटर बम के सहारे जिला पंचायत गाजीपुर में खलबली मचाने की साजिश विरोधियो द्वारा रची जा रही है लेकिन साजिश सत्‍य के कसौटी पर खरा नही हो पा रहा है, जिसकी चर्चा सियासी गलियारो में जोरो पर है कि भाजपा में गुटबाजी के चलते पहली बार जिला पंचायत अध्‍यक्ष के पद पर काबिज भाजपा को बराबर अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे भाजपा की छबि धूमिल हो रही है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …