Breaking News
Home / खेल / स्व. नारायण सिंह व स्व. अजित सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

स्व. नारायण सिंह व स्व. अजित सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में प्रथम स्व० नारायन सिंह, (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) एवं स्व० अजित कुमार सिंह स्मारक आल इण्डिया क्रिकेट प्रतियोगिता (सम्बद्ध- जी०डी० सी०ए०) का उद्घाटन रविवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में विधायक जमानिया ओमप्रकाश सिंह जी के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ साथ से मुहम्दाबाद विधायक मन्नू अंसारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अन्य विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमिताभ अनिल दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 मारकण्डेय सिंह , रविकान्त जी अजन सिंह, सी. ओ. सिटी गौरव जी, विभोर श्रीवास्‍तव, अरुण श्रीवास्‍तव (कायस्‍थ रविकान्त राय, मनोज सिंह, मुस्‍ताक अली, संजय राम, जयति जैन (मिस नार्थ इण्डिया) डा० पूजा भारत (प्रधानाचार्य), दिनेश राय (प्रधानाचार्य) अंकित सिंह, संजीव दत्ता, अभिषेक दूत्ता, उर्मिला सिंह, शौर्या सिंह, अरबिंद सिंह, प्रदीप सिंह, अमिर अली मो० साहित तथा अन्य भी गणमान्य जन उपस्थित रहे। आयोजन समिति की तरफ से संरक्षक ई० सजीव कुमार सिंह, डा०डी० पी० सिंह, मनोज सिंह, उपाध्यक्ष रिषभ सिंह, सरसीज सिंह, संयोजक अंकित सिंह, कोषाध्यक्ष विनय तिवारी मिडिया-सुनिल श्रीवास्तव, सह-संयोजक रामनारायन सिंह मौजूद रहे। अंत में गाजीपुर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव संजीव अरुण कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया। उद्घाटन मैच झारखण्ड बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर ने टॉस जीता और टॉस जीतकर बेटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाया। जिसमें राहुल ने 42 विशाल सिंह 38 रन बनाया और मुजफ्फरपुर के बेस्ट बॉलर सूरज कुमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। जिसमें स्‍कोर का पीछा करते हुए झारखण्‍ड की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। जिसमें अभिषेक कुमार ने 54 रन, सम्राट ने 51 रन तथा बॉलर मिश्र ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, विजय यादव ने 26 रन देकर 2 विकेट लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहें सम्राट मौर्या रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: उपेंद्र यादव हत्‍याकांड में पिता-पुत्र समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की देर शाम हुए एक …