गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद राय थाना करंडा, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़सरा बाजार में भ्रमणशील होकर अपराध व अपराधियों के बारे मे बातचीत की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर 01व्यक्ति 80 पेटी नाजायज शराब रायल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच 691लीटर बाजार कीमत 322000 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाते समय थाना करंडा क्षेत्र अंतर्गत जमानिया के रास्ते दीनापुर चट्टी पर गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के विरूध्द मु0अ0स0 13/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना द्वारा की जा रही है।
Home / अपराध / करंडा पुलिस ने पिकअप पर लदे 3 लाख 22 हजार के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …