Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका परिषद जमानियां के तत्‍वावधान में चला विशेष सफाई अभियान

नगरपालिका परिषद जमानियां के तत्‍वावधान में चला विशेष सफाई अभियान

गाजीपुर। दैनिक स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद जमानियां की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। विशेष अभियान की देखरेख पालिका अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने की। गुरुवार की सुबह सभी वार्डों में भ्रमण कर साफ सफाई की जाना हाल को इसके बाद तत्काल विशेष अभियान चलाकर नाला नाली और गलियों की साफ सफाई कराया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दैनिक स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड के साथ स्नान पक्का घाट के आस पास फैली गंदगी की साफ-सफाई का कार्य किया। इसके साथ ही पालिका सड़क पर झाडू लगाकर साफ सफाई की उन्होंने कहा कि नगर कस्बा सहित स्टेशन बाजार को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए रोजाना नगर पालिका परिषद के एक वार्ड की प्रतिदिन सफाई की जाएगी। इस कार्य मे लोगों को साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। तिवारी ने लोगों को समझाया कि कूड़ा डालने के लिए वह कूड़ेदान का प्रयोग करें। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली में ही कूड़ा डालें। नालियों में घरों का कचरा न फेंके। इस दौरान सफाई रमेश राम, इम्तियाज नन्दलाल आदि दर्जनभर सफाई कर्मी मौजूद रहे। दैनिक स्वच्छता अभियान के तहत अब रोजाना एक वार्ड में सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए सभी सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी बनती है। कि अपने कार्य के प्रति सजग रहे। साफ सफाई की विशेष अभियान की कमान पालिका ईओ अखिलेश तिवारी संभाला।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …