Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ने है सरकार का लक्ष्य

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ने है सरकार का लक्ष्य

गाजीपुर। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रीलियन डालर का आकार देते हुए युवाओं को प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। उक्त उदगार साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एचसीएस राठौर ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के श्री कुशलपाल  श्रोतशाला में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के ओरियंटेशन प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किया। ज्ञातव्य हो कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को विभिन्न विभागों की नई निर्गत नीतियों के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों में एक दिवसीय ओरियेन्टेसन कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर राठौर ने छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बेहतर अर्थव्यवस्था बनाए रखने में युवाओं की महती भूमिका है। युवाओं को अपने देश, राज्य और अपने आसपास होने वाले सामाजिक आर्थिक कार्यक्रमों के साथ ही सरकार की नीतियों के बारे में  जागरूक रहना चाहिए। बैंक से लोन के रूप में आर्थिक  सहायता  लेकर युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अपना करियर तलाशना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के मकसद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश  इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से देश-विदेश के इन्वेस्टर को  प्रदेश में निवेश करने को लेकर आमंत्रित कर रहा है। आने वाले समय में प्रदेश एवं देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। प्रदेश की इकोनॉमी को आकार देकर एक ट्रिलियन तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसीलिए आज यह कार्यक्रम का आयोजन गाजीपुर जनपद में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डीआईओएस गाजीपुर अशोक नाथ तिवारी ने किया। महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका में डॉक्टर डी०के० सिंह और प्रोफ.एस०एन० सिंह रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …