Breaking News
Home / अपराध / साइ‍बर क्राइम सेल ने ऑनलाइन 1 लाख 33 हजार 194 रूपया फ्राड करने वाले अभियुक्‍त को गिरफ्तार

साइ‍बर क्राइम सेल ने ऑनलाइन 1 लाख 33 हजार 194 रूपया फ्राड करने वाले अभियुक्‍त को गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं साइबर क्राइम सेल व SO नोनहरा मय टीम व निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना पर वादी के बैंक खाते से 01 लाख 33 हजार 194 रूपये आनलाईन फ्राड करने वाला अभियुक्त सफी हैदर पुत्र एह-तेशाम हैदर निवासी सुसुण्डी थाना नोनहरा निकट सिया मस्जिद थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को दिनांक 04.02.2023 को SBI बैंक सुसुण्डी नोनहरा के सामने रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूध्द थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/22 धारा 420/467  भादवि व 66D IT ACT से सम्बन्धित अभियुक्त जिसके कब्जे से  एक अदद apple i-phone13 pro max (Sierra Blue,128gb) मोबाइल, एक अदद NOKIA TA 1152 मोबाइल व 2130 रूपया बरामद किय़ा गया उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी साइबर सेल व उनकी टीम द्वारा सम्बन्धित मर्चेंन्ट / बैंक से ट्रांजेक्शन की जानकारी की गयी एवं KYC व अन्य तकनीकी सहायता से प्राप्त दस्तावेजों को समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलित किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्य प्रणाली व पूछताछ विवरण – अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादी मुकदमा बेचू सिंह यादव पुत्र स्व0 दासा यादव नि0 ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर अक्सर मुझसे पैसा निकलवाते थे मैं SBI सुसुण्डी के पास फोटो स्टेट की दुकान पर बैठता था जहाँ पर वादी / पीड़ित बेचू सिंह यादव आकर 20 हजार रूपये  पैसा निकलवाने के लिए मदद हेतु मुझसे कहा और अपना ATM कार्ड मुझे दे दिया । मैनें बेचू यादव के खाते से 20 हजार रूपये निकालकर उन्हे दे दिया और उनके ATM कार्ड का नम्बर व CVV कोड को नोट कर लिया । इसके बाद मैनें अपने फूफा ताहिर कलबे पुत्र कलबे निवासी शिवली पोस्ट निजामाबाद जिला आजमगढ़ के मोबाइल नम्बर से फर्जी तरीके से इस्तमाल करके एक कूटरचित तरीके से flipkart id muskan dc के नाम से  बनाया । तथा वादी मुकदमा बेचू सिंह यादव पुत्र स्व0 दासा यादव नि0 ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के ATM कार्ड  का पूरा नम्बर व CVV कोड डालकर उसका पैसा फ्राड करके फर्जी flipkart id  में add करता रहा। तथा apple i-phone13 pro max (Sierra Blue,128gb) IMEI नम्बर  तथा flipkart  का digital card 03 तथा gana plus  का subscription 06 माह का व discovery plus का annual subscription व COIN DCX प्लेटफार्म से BITCOIN लिया । मैनें जो flipkart id बनायी थी उस id में अपने फूफा का मोबाइल नम्बर जोड़ा था ताकि बाद में मैं पकड़ा ना जा सकूं । अपराध में इस्तेमाल NOKIA TA 1152 मोबाइल में प्रयुक्त SIM को डर के मारे मैनें रगड़कर तोड़कर फेंक दिया था। मुझसे कुल 1,33,194 रूपये का फ्राड किया गया था।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …