Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कागजों पर हीं सीमित है, पशु विभाग का हेल्पलाईन नंबर- प्रेमशंकर मिश्रा

कागजों पर हीं सीमित है, पशु विभाग का हेल्पलाईन नंबर- प्रेमशंकर मिश्रा

गाजीपुर।क्षेत्र के सिधौना, खानपुर, अमेहता, रामपुर, अनौनी, बहेरी, फरदहा समेत दर्जनों गावों में बेसहारा पशुओं के आतंक सें किसान त्रस्त हों चुके हैँ। जबकि बेसहारा पशुओं के पुख्ता इंतजाम के लिए जिला प्रशासन नें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है लेकिन लोगो का कहना है की, जिला प्रशासन के लिए की जा रही व्यवस्थाये केवल कागजों तक हीं सिमित रह गया है। लाखों रूपये की लागत सें क्षेत्र में बना पशु आश्रय में उचित व्यवस्थाये न होंनें सें बेसहारा पशु एक तरफ दम तोड़ रहें है तो वही दूसरी तरफ सड़क पर छूटे यें बेसहारा पशु राहगीरों के साथ-साथ किसानो के लिए भी मुसीबत खड़े कर रहें है। सिधौना गाँव प्रेमशंकर मिश्रा नें बताया की बेसहारा पशुओ सें किसान त्रस्त हों चुके हैँ एक तरफ इतनी लागत लगाकर किसान खेती कर किसी तरह जीविकोपार्जन कर रहें है तो दूसरे तरफ बेसहारा पशुओं के आतंक सें फ़सल खराब हों रही है। जिससे किसान परेशान हों चुके है।एक तरफ जिला प्रशासन नें बेसहारा पशुओं कों लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है तो वह केवल कागजों तक हीं सिमित रह गया है।हम लोगो के शिकायतो के बाद भी अबतक सम्बन्धित विभागों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयीं है।इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी सैदपुर त्रिवेणी राम नें बताया की क्षेत्र में कुल पाँच अस्थाई गौशाला बनाया गया जिसमें एक मिर्जापुर, एक जौहरगंज, एक रामपुर, एक मौधा, एक हसनपुर बनाया गया जिसमें एक अभी लौलेहरा में बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य जारी है। वही इस सम्बन्ध में ज़ब सीडीओ सैदपुर डॉ. सुनील शुक्ला सें बात की गयीं तो उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयीं हेल्पलाइन नंबर पर की गयीं शिकायतों की जानकारी जिले सें खंड विकास अधिकारी सैदपुर कों दी जाती है,और उनके द्वारा हम तक शिकायतों की जानकारी मिल पाती है।और सभी शिकायतों पर सम्बन्धित लोगो सें बोल कार्यवाही भी की जा रही है।अभी हाल हीं में क्षेत्र के एक गाँव सें मिली शिकायत पर दो गाड़ी बेसहारा पशुओं कों हसनपुर स्थित अस्थाई पशुआश्रय केंद्र भेजवाया गया है।वही जिस गाँव में बेसहारा पशुओं की सख्या ज़्यदा होतीं है,उस गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा सम्बन्धित विभाग सें बातकर गाँव में हीं अस्थाई पशुआश्रय बनवा सकते है,और उसका बजट विभाग कों जिले सें पास करवा सकते है।फिलहाल हेल्पलाईन नंबर पर मिले शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है।।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …