Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सात लाख रुपए की बनी सब्जी मंडी साबित हो रही है सफेद हाथी

सात लाख रुपए की बनी सब्जी मंडी साबित हो रही है सफेद हाथी

ग़ाज़ीपुर। ग्राम सभा बरहपुर में स्थित नंदगंज बाजार में स्थापित निजी सब्जी मंडी के होने के कारद आवागमन बाधित होने और जाम लगने को देखते हुवे गांव सभा के पूर्व ग्राम प्रधान ने 10 साल पहले बाजार से हट कर लखमीपुर गांव में 7 लाख रुपये लागत की सब्जी मंडी बनवायी है जो आज तक उसी तरह पड़ी हुई है ।सब्जी मंडी होने के बावजूद भी चोचकपुर रोड के यूनियन बैंक के आगे लगती है जिससे सुबह और शाम वहां पर जाम लगता है।जिससे आने जाने वाले नागरिकों मुसीबत का सामना करना पड़ता है ।लोगो ने प्रशासन से मांग किया है कि बाजार में लग रही सब्जी मंडी को हटा कर नई बनी सब्जी मंडी में लगाया जाय जिससे किसानों को लाभ मिल सके और जाम लगने से नागरिको को निजात मिल सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …