ग़ाज़ीपुर। ग्राम सभा बरहपुर में स्थित नंदगंज बाजार में स्थापित निजी सब्जी मंडी के होने के कारद आवागमन बाधित होने और जाम लगने को देखते हुवे गांव सभा के पूर्व ग्राम प्रधान ने 10 साल पहले बाजार से हट कर लखमीपुर गांव में 7 लाख रुपये लागत की सब्जी मंडी बनवायी है जो आज तक उसी तरह पड़ी हुई है ।सब्जी मंडी होने के बावजूद भी चोचकपुर रोड के यूनियन बैंक के आगे लगती है जिससे सुबह और शाम वहां पर जाम लगता है।जिससे आने जाने वाले नागरिकों मुसीबत का सामना करना पड़ता है ।लोगो ने प्रशासन से मांग किया है कि बाजार में लग रही सब्जी मंडी को हटा कर नई बनी सब्जी मंडी में लगाया जाय जिससे किसानों को लाभ मिल सके और जाम लगने से नागरिको को निजात मिल सके।
