Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रेवसा निवासी कुमारी गुंजन का माउंट किलिमंजारो पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर नंदगंज में हुआ भब्य स्वागत

रेवसा निवासी कुमारी गुंजन का माउंट किलिमंजारो पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर नंदगंज में हुआ भब्य स्वागत

ग़ाज़ीपुर। श्री ठाकुर जी राम जानकी महाविद्यालय नंदगंज की छात्रा कुमारी गुंजन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर विद्यालय के छात्र/छात्रों ने बाजार में उसके साथ फूल मालाओं से लाद कर जगह जगह स्वागत किया। कुमारी गुंजन जो मूल रूप से ग्राम सभा रेवसा की निवासी है। आज उनका भव्य स्वागत नन्दगंज -चोचकपुर मोड़ के साथ श्री ठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य स्वागत कालेज प्रबंधक मोती सिंह  एवं कालेज अध्यापकों द्वारा किया गया। उन्होंने पूरे उत्तर प्रेदश सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। लोगो ने कुमारी गुंजन  को बधाई के साथ शुभ कामनाएं दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …