गाजीपुर। स्व. पारस नाथ सिंह के स्मृति में आदर्श इण्टर कालेज सियावां परिसर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसका उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच मे शादियाबाद के कप्तान सुरेंद्र ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का का फैसला किया 15 ओवर के मैच मे पूरी टीम 107 रन ही बना पायी, जिसके जबाब मे जूनारदार कि टीम ने बाढू के नाबाद 38 रन कि बदौलत 13 वें ओवर मे 4 विकेट खोकर 108 रन बनाकर मॆच जीत लिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करतॆ हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ जिससे भाई चारा को बढावा तथा एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की भावना का विकास होता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही हॆ मात्र उन्हे मार्ग दर्शन व अच्छे प्रशिक्षण की जरुरत हॆ। इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र राय , महामंत्री दयाशंकर पांडेय , आशु दूबे , श्रीकांत सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, अखिलेश कुशवाहा, गिरीश सिंह, पंकज सिंह सुमन्त यादव ,रमाकांत सिंह,दिलिप सिंह ,बृजेश सिंह,करनराज कवि आदि लोग मॊजूद थॆ। कार्यक्रम के आयोजक दीलीप सिंह झुनझुन ने आये हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
Home / खेल / जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन, कहा- खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …