Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / छुट्टा पशुओं के घूमने से लोगो को परेशानी, कार्यवाही की मांग

छुट्टा पशुओं के घूमने से लोगो को परेशानी, कार्यवाही की मांग

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार सहित आसपास के गांवों में बेसहारा पशुओ के घूमने की वजह से किसानों के साथ आमलोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टा तथा आवारा पशु हरी सब्जी सहित गेहूं की फसल भी बर्बाद कर रहे है। जिसमें नंदगंज, बरहपुर, दवोपुर, लखमीपुर, रामपुर बन्तरा, इशोपुर ,नैसारा और धरवा  आदि गांवों के किसान इन आवारा पशुओं की वजह से  बहुत ही परेशान और  त्रस्त है। इन गांवों के किसानों का कहना है कि धान और बाजारा की फसल को तो बर्बाद ही कर दिया था। अब दर्जनों की संख्या में आकर गेहूं की फसल को भी  बर्बाद कर रहे है। जिसकी वजह से परिश्रम के साथ  ही पूँजी भी समाप्त हो रही है। कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र से छुट्टा एवं बेसहारा पशुओं को पकड़ कर पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाए जाने का शासनादेश तथा जिलाधिकारी का आदेश का पालन सही रूप से नही   हो रहा है और पशु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी आँख मूंदे हुए है। नंदगंज बाजार के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न ग्रामीण इलाको में इन पशुओं को घूमते हुए देखा जा सकता है। इधर नंदगंज बाजार में बेसहारा पशुओं की संख्या बहुत ही बढ़ गयी है। बाजार में इनके आपस में लड़ते रहने से अक्सर सड़क पर भगदड़ की स्थित बन जाती है। जिसकी वजह से अनेकों साइकिल व बाइक सवार के साथ पैदल चल रही महिलाये व बच्चे भी घायल हो चुके हैं। कभी कभी इन पशुओं को बीच सड़क पर खड़ा हो जाने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। रात में मुख्य मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सुबह को स्कूल अपने बच्चों को भेजने में अभिभावक भी डरते रहते है। क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजा जाय।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 25 मई को– भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी …