Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गणतंत्र दिवस पर आयोजित 10 किमी साईकिल रेस प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, राजमानसुन दितीय व तीसरे स्‍थान पर रहें अभय सिंह

गणतंत्र दिवस पर आयोजित 10 किमी साईकिल रेस प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, राजमानसुन दितीय व तीसरे स्‍थान पर रहें अभय सिंह

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं जी-20 के अवसर पर दिनांक 26-01-2023 गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर बालकों की 10 कि०मी० साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह रेस प्रातः 09.00 बजे नेहरू स्टेडियम गेट से प्रारम्भ होकर पी0जी0 कालेज चौराहा होते हुए फाक्सगंज, आर्दशगाँव तक जाना तथा पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए नेहरू स्टेडियम गेट पर रेस समाप्त हुइर्, इस प्रतियोगिता में कुल 37 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अमित राय, सचिव ओलम्पिक संघ गाजीपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, तथा पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अरूण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि/रा०) गाजीपुर व आकाश कुमार उपजिलाधिकारी सैदपुर गाजीपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं तथा भविष्य में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृत क्रीडा अधिकारी), ग्यासुद्वीन अहमद जिला सचिव हॉकी, जमशेद अंसारी, संगीता यादव फुटबाल कोच, अजनी वर्मा कबड्डी कोच, सुदामा राम क0 सहायक, जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। विजेता खिलाड़ि राहुल कुमार गौसाबाद, प्रथम, राजमानसुन सैदपुर, द्वितीय, अभय सिंह रानीपुर तृतीय, अंकित कुशवाहा आर्दश बाजार, चतुर्थ, अमित यादव गोराबाजार, पंचम, रोहित कुमार गोराबाजार, छष्ठम् रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक नफीस अहमद, विजय एथलेटिक्स कोच, बृजेश कुमार हॉकी कोच गोईन अली रहें, अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …