गाजीपुर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से देशभर में मनाया गया। इसी क्रम में जनपद के पी.जी. कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस के उत्सव पर छात्र /छात्राओं के साथ ही सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर एनसीसी ,रोवर/रेंजर्स एवं संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुति भी दिया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि किस तरीके से 1947 में आजाद होने के बाद सन 1950 में संविधान के लागू होने के बाद भारत एक गणतंत्र में तब्दील हुआ। उन्होंने बताया कि संवैधानिक प्रक्रियाओं से गुजरते हुए आज हम एक देश के तौर पर विश्व के सशक्त राष्ट्र में शामिल हो चुके हैं। जो विज्ञान ,कला, संस्कृति, टेक्नोलॉजी उद्योग आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक है। भारत एक आत्मनिर्भर देश बन चुका है ।कभी हमें रूस आदि देशों से डिफेंस सेक्टर में टेक्नोलॉजी की मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन आज की तारीख में भारत स्वयं मिसाइल से लेकर तमाम रक्षा संबंधित तकनीक को ईजाद कर चुका है। इस मौके पर एनसीसी थल सेना एवं नौसेना के कैडेट मार्च पास्ट भी निकाला। वहीं संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर आधारित गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय दुबे की ओर से निदेशक, उच्च शिक्षा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी संदेश का वाचन किया गया।तदोपरांत महाविद्यालय परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन भी किया गया। केंद्रीय शोध पुस्तकालय में प्राचार्य के साथ वरिष्ठ प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …