Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जायसवाल TVS के शोरुम का भव्य शुभारंभ, बाइक, स्कूटी, मोपेड की सभी रेंज रहेंगी उपलब्ध

जायसवाल TVS के शोरुम का भव्य शुभारंभ, बाइक, स्कूटी, मोपेड की सभी रेंज रहेंगी उपलब्ध

गाजीपुर। दो पहिया वाहन बनाने वाली अग्रणी कंपनी टीवीएस मोटर के अत्‍याधुनिक शोरुम और वर्कशॉप जायसवाल टीवीएस हेतिमपुर महाराजगंज का उद्घाटन टीवीएस के रिजनल बिजनेस हेड अरविंद गुप्‍ता के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के एरिया मैनेजर उग्रेश कुमार ने आटोमैटिक सर्विस शॉप और पार्ट्स काउंटर उद्घाटन किया। रिजनल बिजनेस हेड अरविंद गुप्‍ता ने टीवीएस की नई बाइक रोनिन 225 को लांच किया और कहा कि यह क्‍लासिक मॉडल है। यह हिंदुस्‍तान की बेहतरीन बाइक है जो दूसरे कंपनियों के साढ़े तीन सौ सीसी बाइक को टक्‍कर देती है। यह आरामदेह और किफायती बाइक है। सर्वप्रथम अरविंद गुप्‍ता और उग्रेश कुमार के आगमन पर टीवीएस जायसवाल के प्रोपराइटर शिवशंकर प्रसाद जायसवाल और सुभित कुमार जायसवाल ने बुके देकर स्‍वागत किया। इसके बाद अरविंद गुप्‍ता ने मंत्रोच्‍चारण के बीच शोरुम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जायसवाल टीवीएस के शिवशंकर प्रसाद जायसवाल ने बताया कि टीवीएस बाइक की संपूर्ण एवं बीएसवीआई लेटेस्‍ट हमारे शोरुम में उपलब्‍ध रहेगी। मैं स्‍वयं सर्विस सेंटर की गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखने के लिए सदैव उपस्थित रहूंगा। सुभित जायसवाल ने कहा कि दो पहिया वाहन बनाने में अग्रणी टीवीएस मोटर कंपनी अपने ग्राहकों को नित्‍य नई तकनीक से अवगत कराती रही है। जिसके पास 100 सीसी से लेकर 310 सीसी पावर स्‍टाइल, और माइलेज के वाहनों की एक विशाल श्रृंखला मोपेड, स्‍कूटी पेप प्‍लस, जूपिटर, एनटार्क, स्‍पोर्ट रेडिऑन, स्‍टार सिटी प्‍लस, रेडर, अपाची 180, रोनिन 225 एवं आरआर 310 उपलब्‍ध है। इस अवसर पर राज महिंद्रा के प्रबंधक अनिल सिंह, शिवा हीरो के सेल्‍स प्रबंधक अनिल सिंह, अवध होंडा के पिंटू सिंह, सिंघल आयरन क पप्‍पू जी, बजाज इलेक्‍ट्रि‍क के मुन्‍ना बजाज, ज्‍योति चौरसिया, आदि गणमान्‍य व्‍यापारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …