गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के सिधौना में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) मा. डा. दयाशंकर मिश्र दयालु का जन्मदिवस मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने फलदार ,छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर अनिमेष मिश्र ने बताया कि आयुषमंत्री दयालु गुरु जी पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं उन्ही की प्रेरणा से उनके जन्मदिवस पर आज पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में रोहित मिश्र व अमित मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रेमशंकर मिश्र,सरकार मिश्र,कमला मिश्र, मनोज मिश्र,शिवाजी मिश्र, बज्जी गुरु,शर्मा प्रधान,विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
