गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप अंतर्गत स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आज सी०पी०सी० और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि रंजन सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। सी०पी०सी० ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत क्रिकेट अकादमी ने संदीप के 15 गेंद पर 21 रन की बदौलत 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर 103 रन के स्कोर पर सिमट गयी। सी०पी०सी० के तरफ से आशीष ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं पवन राय ने 3 शहंशाह ने 2 और अश्वनी राय ने 1 विकेट लिया। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी०पी०सी० ने बिना कोई विकेट गवाएं पवन राय के नाबाद 66 रन एवं अंटू के नाबाद 28 रन की बदौलत 13वें ओवर के पहली गेंद पर 104 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन राय को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा अमन यादव एवं सैम मौर्या ने स्कोरर की भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन यादव को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन अग्रवाल, वैभव सिंह, संतोष केशरी, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी व गणमान्य अतिथिगण समीर राय, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।