Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 : आज के मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी 5 विकेट से विजयी  

आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 : आज के मैच में अजंता क्रिकेट अकादमी 5 विकेट से विजयी  

गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप अंतर्गत स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आज अजंता क्रिकेट अकादमी – सैदपुर, गाजीपुर एकादश के बीच खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि डॉo विजेंद्र सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया! गाजीपुर एकदाश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर एकदाश की टीम ने संजय यादव के (26 गेंद पर 20 रन) तथा सैफ के 18 गेंद पर 20 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 121 रन बनायीं। अजंता क्रिकेट अकादमी के तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा आदित्य सिंह ने 1 विकेट लिया। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी ने अमित यादव के 25 गेंद पर 53 रन और कप्तान अमित सिंह के 23 गेंद पर 26 रनों की बदौलत 13वें ओवर की तीसरी गेंद में ही 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच 05 विकेट से जीत लिया। गाजीपुर एकादश के तरफ से सैफ और सतीश राय ने 2-2 विकेट लिया। सर्वाधिक विकेट लेने वाले आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया । आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज तथा आदर्श स्कोरर की भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन यादव को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन अग्रवाल, वैभव सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, संजय यादव, समीर राय सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …