गाजीपुर। देश की प्रतिष्ठित दो पहिया वाहन निर्माता TVS के नये शोरूम जायसवाल टीवीएस और अत्याधुनिक वर्कशॉप एनएच-29 हेतिमपुर एआरटीओ आफिस महाराजगंज गाजीपुर का भव्य उद्घाटन 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे होगा। यह जानकारी जायसवाल टी.वी.एस के प्रोपराइटर शिवशंकर प्रसाद जायसवाल ने दी है। श्री जायसवाल ने बताया कि जिले के सर्वश्रेष्ठ बाइक शोरूम जायसवाल टी.वी.एस. का उद्घाटन अरबिंद गुप्ता(रिजनल बिजनेस हेड नार्थ जोन) व अत्याधुनिक वर्कशॉप का उद्घाटन योगेश कुमार (एरिया मैनेजर) टीवीएस मोटर्स कंपनी लिमिटेड के कर-कमलो द्वारा होगा। श्री जायसवाल ने बताया कि टी.वी.एस. के शोरूम में हर मॉडल के टी.वी.एस. बाइक एवं स्कूटी उपलब्ध है। वाहन मालिको को स्कूटी एवं बाइक चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है, इसके अलावा ऑटोमैटिक अत्याधुनिक वर्कशॉप में बाइको की कुशल कारीगरो द्वारा सर्विंसिंग की सुविधा उपलब्ध है। जायसवाल ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में सभी बाइक एवं स्कूटी मालिक सादर आमंत्रित है, इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित है।
