गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 20 जनवरी से 26 जनवरी 2023 के बीच किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सभी मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर 20-20 ओवर के खेले जायेंगे। इस श्रृंखला में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सीपीसी), विवेक क्रिकेट अकादमी- वाराणसी, लक्ष्मण अकादमी – वाराणसी, अजंता क्रिकेट अकादमी – सैदपुर, गाजीपुर एकादश, भदोही अकादमी, आरबीएस क्रिकेट अकादमी – मरदह तथा वेदांता क्रिकेट अकादमी-मऊ की टीमें भाग लेंगी। श्रृंखला के आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि मैच के लिए पिच आदि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सीपीसी के सचिव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मैच बीसीसीआई तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गाइडलाइन्स व दिशा-निर्देशों के अनुपालन में खेले जायेंगे। संजय राय ने मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय एवं संतोष पाठक तथा शहंशाह खान के साथ मिल कर पिच का निरिक्षण किया। उन्होंने क्यूरेटर संजय यादव तथा उनकी टीम को अगली कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह बंटी ने बताया कि आगामी मार्च माह तक बच्चो के पढाई को ध्यान में रखते हुए आगे भी मैच श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। जिससे बच्चो की पढाई को प्रभावित किये बिना उनके खेल प्रतिभा को निखारा जा सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …