गाजीपुर। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में मकर संक्रांति के अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ के उपरांत नए सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई | नए सत्र 2023-24 मे प्रवेश हेतु अभिभावकों मे भारी उत्साह दिखा |मकर संक्रांति का अवसर होने के कारण समस्त कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों ने साथ मे खिचड़ी भोज का भी आनंद लिया एवं सैकड़ों जरूरतमंद लोगों मे निदेशक हर्ष राय द्वारा भोजन का वितरण भी किया गया |निदेशक हर्ष राय ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष की भांति मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रारंभ कर दी गई | उन्होंने कहा कि इस बार प्रवेश के लिए सीमित सीटें कुछ कक्षाओं मे ही उपलब्ध है | उन्होंने ने कहा कि हमारा मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास ही है और उसमे हमारे डालिम्स सनबीम ग्रुप का पचास वर्षों का अनुभव हमारे लिए सदेव सहयोगी रहता है |कार्यक्रम मे विद्यानंद राय जी ग्राम प्रधान, दिवाकर पांडे जी, सुशील राय, शंभू तिवारी, हिमांशु राय, अजीत राय, मनन वर्मा, कोऑर्डिनेटर – अमित राय, मिंकू राय, मुकेश राय, नारायण जी वर्मा , जोखन यादव , रमेश सिंह यादव, अभिषेक राय, अमित त्रिपाठी , सतेंद्र सिंह ,रामनारायण राय, नेहा राय,आरती सिंह,पूजा सिंह,ऋतु यादव,प्रीति गुप्ता, निक्की राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर शुरू होते नए सत्र की शुभकामना दी।
