Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट के ओवीसी छात्रो को टॉप क्‍लास की शिक्षा प्रदान करने के लिए जारी हुई गाइडलाइन

हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट के ओवीसी छात्रो को टॉप क्‍लास की शिक्षा प्रदान करने के लिए जारी हुई गाइडलाइन

गाजीपुर! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान करने हेतु पी0एम0 यशस्वी/उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा स्कीम संचालित की जा रही है, जिसमें वह छात्र आवेदन कर सकेंगें, जिनके अभिवावक के वार्शिक आय रू0 2.50 लाख से कम हो। कक्षा 09 एवं कक्षा 11 को सहायता धनराशि इस योजना के तहत प्रदान की जायेगी। चयन प्रक्रिया यशस्वी इंट्रैंस टेस्ट के मेरिट के आधार पर होगी, जिसे नेशनल टेस्टिग एजेन्सी द्वारा आयोजित किया जायेगा। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगी। इसमें आवेदन करने हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन वेबसाईटhttp://yet.nta.ac.in  पर आवेदन पत्र भरा जायेगा। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2023 निर्धारित है तथा संस्थाओं द्वारा वेरीफिकेशन का अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2023 है। योजना सम्बन्धित अन्य समस्त जानकारियॉ उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। अतः उक्त सम्बन्ध में जनपद के कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्रायें पी0एम0 यशस्वी/उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा स्कीम के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार http://yet.nta.ac.in  पर आनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …